प्रयागराज में एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आ रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है।